उनकी एक मुस्कराहट ने,हमारे होश उड़ा दिए।
हम होश में आ ही रहे थे,की वो फिर मुस्कुरा दिए।
खूबसूरत क्या कहा दिया उनको,हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गयी।
तराश नहीं था तो पत्थर जैसी थी,तराश दिया तो खुदा हो गयी।
हुस्न वालों को संवरनेकी ज़रूरत क्या है,
वो तो सादगी में भीकयामत की अदा रखते है।
तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,
जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है।
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है।
टिप्पणियाँ