बिजनेसमैन ने बेटी के पहले बर्थडे पर दी करोड़ों की पिंक Rolls-Royce, इंडियन डैड का शाही अंदाज़ देख लोगों के उड़े होश
बिजनेसमैन ने बेटी के पहले बर्थडे पर दी करोड़ों की पिंक Rolls-Royce, इंडियन डैड का शाही अंदाज़ देख लोगों के उड़े होश
हाल ही में दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल ने अपनी 1 साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को एक बेशकीमती गिफ्ट दिया है, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल (Satish Sanpal) एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी एक साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को मिला बेशकीमती गिफ्ट, जो है एक कस्टम मेटैलिक पिंक Rolls-Royce. सतीश (जो ANAX Developments के संस्थापक हैं) ने हाल ही में अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया. यह आयोजन दुबई के प्रतिष्ठित Atlantis होटल में हुआ, जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री की हस्तियां, जैसे कि तमन्ना भाटिया, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम और नोरा फतेही ने परफॉर्म किया.
गाड़ी में लिखा स्पेशल मैसेज (baby Rolls Royce gift)
वायरल हो रहे वीडियो में सैनपाल अपनी पत्नी तबिंदा सैनपाल के साथ दिखते हैं, जब वे अपनी बेटी को उसकी कस्टम पिंक Rolls-Royce की चाबी देते हैं. कार के इंटीरियर से लेकर सीट्स तक सब पिंक थीम में डिजाइन की गई हैं और सीट्स पर इसाबेला के नाम के इनिशियल्स भी उकेरे गए हैं. कार में लगे एक प्लेक पर लिखा है, Congratulations, Isabella और ज़मीन पर रखा एक नोट बताता है कि ये गाड़ी इंग्लैंड में खास तौर पर बनवाई गई और यूएई भेजी गई.
सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन (Satish Sanpal Rolls Royce)
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. एक यूज़र ने लिखा, लोग अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं, वो उनकी मर्जी है, लेकिन बच्चों को ऐसे तोहफे देना अजीब है. दूसरे यूजर ने कहा, पैसे से क्लास नहीं खरीदी जा सकती. तीसरे ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ये दिखाता है कि जब इंसान को समझ न हो कि पैसे का क्या करना है. जहां एक ओर कुछ लोग सतीश सैनपाल की इस भव्य भेंट को प्यार और पिता का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स इसे गैरज़रूरी दिखावा और संपत्ति का दुरुपयोग कह रहे हैं, लेकिन इतना तो तय है कि इस Rolls-Royce ने इंटरनेट पर तहलका जरूर मचा दिया है.
टिप्पणियाँ