ओटीटी का ये हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर, ‘हरी हर वीरा मल्लू’ से ‘मां’ तक इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
ओटीटी का ये हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर, ‘हरी हर वीरा मल्लू’ से ‘मां’ तक इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में।
अगस्त का महीना भी लगभग खत्म होने वाला है और इस वीक ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड किसी अच्छी मूवी और शो की तलाश कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 18 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक कौन-कौन सी फिल्में-सीरीज आ चुकी हैं और कौन-कौन सी आने वाली हैं, जो आपका वीकेंड अच्छा बना सकती हैं। इस लिस्ट में साउथ मूवी ‘हरी हर वीरा मल्लू’ से लेकर काजोल की हॉरर ‘मां’ तक शामिल है।
पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ एक विद्रोही चोर से नायक बनने की एक्शन से भरपूर कहानी है। यह मूवी 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब यह मूवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर उस समय आप इस फिल्म को देखने से चूक गए थे, तो अब इसे ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं। यह मूवी 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आ गई है।
मां (Maa)
इसी साल 27 जून को काजोल स्टारर सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब यह मूवी ओटीटी पर भी आने को तैयार है। ऐसे में इस वीकेंड इसे आप 22 अगस्त को घर बैठे पर एन्जॉय कर सकते हैं।
अमार बोस (Amaar Boss)
हिंदी, साउथ फिल्मों से हटकर अगर आप रीजनल मूवी देखना पसंद करते हैं और बंगाली हैं, तो ऐसे में आपके लिए यहां खास मूवी लेकर आए हैं। दरअसल, इस वीक बंगाली फिल्म ‘अमार बोस’ भी आ रही है। इसकी स्टोरी की बात करें, तो यह अनिमेष की कहानी है, जिसे अपनी लाइफ में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी गुलजार भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म कल यानी 22 अगस्त को जी5 पर आ रही है।
टिप्पणियाँ