Bigg Boss 19 House: ‘लोकतंत्र’ की थीम पर तैयार हुआ ‘बिग बॉस’ का घर, असेंबली रूम समेत इन 6 तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा
Bigg Boss 19 House: ‘लोकतंत्र’ की थीम पर तैयार हुआ ‘बिग बॉस’ का घर, असेंबली रूम समेत इन 6 तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा
Bigg Boss 19 House Tour: दर्शक जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब खत्म हो गया है। सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' की पहली झलक सामने आ गई है
Bigg Boss 19 House Photos: सलमान खान होस्टेड विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर पिछले काफी समय से जबरदस्त बज बना हुआ है। कभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट चर्चा में रही हैं, तो कभी शो की थीम और अब घर (Bigg Boss House) का लुक सुर्खियों में है। दरअसल, 18 सीजन हिट होने के बाद अब एक दिन बाद नया सीजन शुरू होने के लिए तैयार है। इस बार इस खास गेम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, अब इसी बीच मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ हाउस की पहली झलक भी लोगों को दिखा दी है।
हर बार की तरह इस सीजन के घर को भी फेमस डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी वाइफ वनिता ओमंग कुमार ने मिलकर तैयार किया है। खास बात यह है कि ‘बिग बॉस 19’ के सेट को ‘डेमोक्रेसी’ यानी लोकतंत्र की थीम पर तैयार किया गया है। हालांकि, बहुत सी जगहों पर ‘बिग बॉस’ का घर दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाया है, जितना हर साल करता है, क्योंकि इस बार इसे काफी सिंपल रखा गया है। चलिए 6 तस्वीरों में आपको पूरे घर का टूर करवाते हैं।
केबिन इन द वुड्स थीम
क्रिएटिव टीम के मुताबिक इस बार घर को ‘केबिन इन द वुड्स’ यानी जंगल में बने लकड़ी के घर की तरह डिजाइन किया गया है। क्रिएटिव हेड रोहन मंछंदा ने कहा कि घर में जानवरों के कई सिम्बॉल लगाए गए हैं, ताकि ऐसा लगे जैसे वे यहां फंसे हैं। ठीक वैसे ही जैसे कंटेस्टेंट्स शो के अंदर फंसे रहते हैं। इसके साथ ही इस बार ‘असेंबली रूम’ भी बनाया गया है, जहां सभी बड़े फैसले लिए जाएंगे।
गार्डन एरिया और लिविंग रूम
गार्डन एरिया इस बार बड़ा तो है, लेकिन वहां पर काफी कुछ बिखरा हुआ नजर आता है। चारों तरफ अलग-अलग फर्नीचर रखे गए हैं, जिससे जगह क्लटर लगती है। जिम एरिया भी पिछले सीजन की तुलना में छोटा है। वहीं, लिविंग रूम में एनिमल मोटिफ्स की भरमार है। बड़े-बड़े एनिमल स्कल्प्चर, किचन के ऊपर तोते और कन्फेशन रूम के दरवाजे के ऊपर बैल का सिर लगा हुआ है।
टिप्पणियाँ