सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं




  विवाद पर स्‍मृति ईरानी की बड़ी टिप्‍पणी

महाराष्‍ट्र से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश में जारी भाषा विवाद पर बीजेपी लीडर स्‍मृति ईरानी ने भी टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने देशभर में भाषा को लेकर विवाद पैदा करने वालों को खास संदेश दिया है. 













नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश में जारी भाषा विवाद पर बीजेपी लीडर स्‍मृति ईरानी ने भी टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने देशभर में भाषा को लेकर विवाद पैदा करने वालों को संदेश दिया है, 'जटिलताओं का जश्न मनाएं'. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने NDTV को दिए एक खास इंटरव्‍यू में कहा कि भारतीय होना किसी भी और चीज से कहीं ज्‍यादा अहमियत रखता है. पिछले कुछ दिनों देश के कुछ हिस्‍सों खासकर महाराष्‍ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है. 

जटिलताओं का जश्‍न मनाइए 

स्‍मृति ईरानी से क्षेत्रीय भाषा विवाद से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, 'हम जटिलताओं का जश्न मनाते हैं. एक भारतीय के तौर पर न कि एक राजनेता के तौर, जब दुनिया आपके खिलाफ हो जाती है तो आप जिस इकलौते शख्‍स पर भरोसा कर सकते हैं, वह एक भारतीय है.' उन्होंने कहा, 'वर्तमान सरकार उस सांस्कृतिक विरासत के प्रति सजग है जिसका हम जश्न मनाते हैं. 

हर तरफ जारी है भाषा विवाद 

 

स्‍मृति ईरानी की 'अनेकता में एकता' वाले भारत देश में अखंडता के महत्व को बताने वाली उनकी बात काफी जरूरी हो जाती है. भारत, जहां कई संस्कृतियां और भाषाएं मौजूद हैं, महाराष्‍ट्र में मराठी भाषा को लेकर एक बड़े विवाद के बीच स्‍मृति का यह बयान काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है. महाराष्‍ट्र में महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के सदस्य उन लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं जो मराठी नहीं बोल सकते हैं. पड़ोसी राज्य कर्नाटक में, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अक्सर कन्‍नड़ भाषा को प्राथमिकता न देने पर हिंदी भाषी राज्‍यों के लोगों पर हमला किया है. 

वहीं तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुआई वाली डीएमके सरकार ने त्रिभाषा नीति को लागू करने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दक्षिणी राज्य पर हिंदी भाषा थोपना चाहती है. 
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

US-India Trade Deal: हो गई मिनी ट्रेड डील, अधिकारी बोले- टैरिफ के डर से भारत नहीं झुका... अमेरिका का रुख भी रहा नरम!

  US-India Trade Deal: हो गई मिनी ट्रेड डील, अधिकारी बोले- टैरिफ के डर से भारत नहीं झुका... अमेरिका का रुख भी रहा नरम! भारत और अमेरिका के बीच डील हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच मिनी ट्रेड डील हुई है. हालांकि अभी तक औपचारिक घोषण नहीं हुई है. आज रात कभी भी इसका ऐलान हो सकता है.  भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सीमित व्यापार समझौते पर सफलतापूर्वक बातचीत की है. यह डील कई सप्‍ताह तक चली गहन चर्चा के बाद हुई है, जिसमें भारत अपनी मांगों पर अड़ा रहा.  बिजनेस टुडे के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका कड़ा रुख दिखाता तो हम टैरिफ के प्रभाव को झेलने के लिए तैयार थे, लेकिन वाशिंगटन ने बातचीत करने की इच्‍छा दिखाई और इससे डील आगे बढ़ सका. हालांकि अभी दोनों देशों के बीच ट्रेड डील की कोई अधिकारिक घोषण नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी के इस अपडेट से भारत और अमेरिका के बीच लिमिटेड डील (मिनी डील) होना तय हो चुका है.   India-US डील के तह...

करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद उनकी शादी में पहुंचा था उनका एक्स

  करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद उनकी शादी में पहुंचा था उनका एक्स, पति संजय कपूर के सामने ही चूम लिए थे लोलो के हाथ  फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम भी इस मौके पर पहुंचे थे और उनमें से एक थे अक्षय खन्ना, जिनके साथ कभी करिश्मा की शादी की अफवाह उड़ी थी.  करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद उनकी शादी में पहुंचा था उनका एक्स, पति संजय कपूर के सामने ही चूम लिए थे लोलो के हाथ फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम भी इस मौके पर पहुंचे थे और उनमें से एक थे अक्षय खन्ना, जिनके साथ कभी करिश्मा की शादी की अफवाह उड़ी थी. जून 23, 2025 08 Twitter WhatsApp Facebook Reddit Emai नई दिल्ली:: साल 2003 में संजय कपूर  (Sunjay Kapur)  और करिश्मा कपूर  (Karisma Kapoor)  की शादी ने काफी सनसनी मचाई थी क्योंकि यह साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. इस जोड़े ने 29 सितंबर, 2003 को एक गुरुद्वारे में हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. संजय और करिश्मा ने गुरुद्वारे में फेरे लिए, उसके बाद करिश्मा के पैतृक घर, मुंबई में कृष्णा राज बंगले में एक भव्य समारोह हुआ. करिश्मा और संज...

बिजनेसमैन ने बेटी के पहले बर्थडे पर दी करोड़ों की पिंक Rolls-Royce, इंडियन डैड का शाही अंदाज़ देख लोगों के उड़े होश

  बिजनेसमैन ने बेटी के पहले बर्थडे पर दी करोड़ों की पिंक Rolls-Royce, इंडियन डैड का शाही अंदाज़ देख लोगों के उड़े होश हाल ही में दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल ने अपनी 1 साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को एक बेशकीमती गिफ्ट दिया है, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.  दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल (Satish Sanpal) एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी एक साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को मिला बेशकीमती गिफ्ट, जो है एक कस्टम मेटैलिक पिंक Rolls-Royce. सतीश (जो ANAX Developments के संस्थापक हैं) ने हाल ही में अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया. यह आयोजन दुबई के प्रतिष्ठित Atlantis होटल में हुआ, जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री की हस्तियां, जैसे कि तमन्ना भाटिया, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम और नोरा फतेही ने परफॉर्म किया. गाड़ी में लिखा स्पेशल मैसेज (baby Rolls Royce gift) वायरल हो रहे वीडियो में सैनपाल अपनी पत्नी तबिंदा सैनपाल के साथ दिखते हैं, जब वे अपनी बेटी को उसकी कस्टम पिंक Rolls-Royce की चाबी देते हैं. कार के इंटी...