विवाद पर स्मृति ईरानी की बड़ी टिप्पणी
महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश में जारी भाषा विवाद पर बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने देशभर में भाषा को लेकर विवाद पैदा करने वालों को खास संदेश दिया है.
महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश में जारी भाषा विवाद पर बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने देशभर में भाषा को लेकर विवाद पैदा करने वालों को संदेश दिया है, 'जटिलताओं का जश्न मनाएं'. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने NDTV को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि भारतीय होना किसी भी और चीज से कहीं ज्यादा अहमियत रखता है. पिछले कुछ दिनों देश के कुछ हिस्सों खासकर महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है.
जटिलताओं का जश्न मनाइए
स्मृति ईरानी से क्षेत्रीय भाषा विवाद से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हम जटिलताओं का जश्न मनाते हैं. एक भारतीय के तौर पर न कि एक राजनेता के तौर, जब दुनिया आपके खिलाफ हो जाती है तो आप जिस इकलौते शख्स पर भरोसा कर सकते हैं, वह एक भारतीय है.' उन्होंने कहा, 'वर्तमान सरकार उस सांस्कृतिक विरासत के प्रति सजग है जिसका हम जश्न मनाते हैं.
टिप्पणियाँ