सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नो-एंट्री वाले रास्ते से ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे DM और SSP, होमगार्ड जवान ने रोका

  नो-एंट्री वाले रास्ते से ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे DM और SSP, होमगार्ड जवान ने रोका, अब... होमगार्ड की इस ईमानदारी और नियमों के प्रति निष्ठा को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने बिना किसी आपत्ति या बहस के अपना रास्ता बदल लिया.  Mathura Mudia Purnima Fair:  जिले का सबसे बड़ा सरकारी अधिकारी DM, जिले के पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी SSP और सामने होमगार्ड का एक मामूली जवान. लेकिन होमगार्ड के जवान ने कुछ ऐसा किया कि उनकी चहुंओर चर्चा हो रही है. दरअसल मथुरा के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार रविवार को मुडिया पूर्णिमा मेले की तैयारियों की जायजा लेने ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे. उनका सफर नो-एंट्री वाले रास्ते पर जाने ही वाला था लेकिन तभी वहां खड़े होमगार्ड के जवान ने डीएम और एसएसपी के ई-रिक्शा को रोक दिया. मेले का जायजा लेने परिक्रमा पथ पर जा रहे थे अधिकारी दरअसल मथुरा में गोवर्धन में आयोजित मुड़िया पूर्णिमा मेले के निरीक्षण के दौरान ऐसी घटना सामने आई, जहां एक होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा ने जिले के शीर्ष अधिकारियों का ही रास्ता रोक दिया. जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश...