Business Idea: दूसरे के गुलामी करने से अच्छा हैं ये 5 बिजनेस, डेली होगी 1500 से 1800 रुपये कमाई। Business Idea: अगर आप आज भी नौकरी की गुलामी में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और हर महीने की सीमित सैलरी से परेशान हैं, तो अब आपके लिए समय है कुछ नया करने का। आजकल Small Business Idea इतना पॉपुलर हो चुका है कि कम Investment से भी आप बड़ी Earning कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन बिजनेस में रोजाना Cash Income मिलती है और आप अपने समय के मालिक खुद बन जाते हैं। अगर आप सही जगह, सही Strategy और अच्छे Management के साथ शुरुआत करें तो रोजाना 1500 से 1800 रुपये कमाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। चाय का बिजनेस हमेशा रहेगा डिमांड में चाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है और हर छोटे-बड़े शहर, गांव, कस्बे में इसकी खपत बहुत अधिक है। यही कारण है कि Tea Stall Business कभी बंद नहीं होता बल्कि दिन-ब-दिन इसकी डिमांड बढ़ती रहती है। ऑफिस एरिया, मार्केट या कॉलेज के पास अगर आप एक छोटा सा Tea Stall खोलते हैं तो शुरुआती दिनों से ही आपको ग्राहकों की कमी नहीं होगी। सही फ्लेवर, क्वालिटी और किफायती द...